Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ऊना, 07 अगस्त (हि.स.)। ऊना-संतोषगढ़ रोड़ पर स्थित रामपुर ब्रिज भारी बारिश के चलते आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। लोक निर्माण विभाग ऊना के अधिशाषी अभियंता कुलदीप सिंह ने जानकारी दी कि जन सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए पुल पर वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मौसम की स्थिति के आधार पर पुल का जीर्णोद्धार कार्य दो सप्ताह के भीतर किया जाएगा।
कुलदीप सिंह ने बताया कि मरम्मत कार्य के दौरान यातायात को चंद्र लोक कॉलोनी से वैकल्पिक मार्ग पर डायवर्ट किया गया है ताकि लोगों को असुविधा न हो।
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल