सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं ग्रामीण: विधायक
खूंटी, 7 अगस्त (हि.स.)। नीति आयोग की ओर से संचालित आकांक्षी जिला और आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत गुरुवार से चहरी मैदान में तीन दिवसीय आकांक्षा हाट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक राम सूर्या मुंडा ने किया। आकांक्षा हा
सरकार की योजनाओं का लाभ उठायें ग्रामीण: राम सूर्या मुंडा


खूंटी, 7 अगस्त (हि.स.)। नीति आयोग की ओर से संचालित आकांक्षी जिला और आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत गुरुवार से चहरी मैदान में तीन दिवसीय आकांक्षा हाट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक राम सूर्या मुंडा ने किया। आकांक्षा हाट कार्यक्रम सात से नौ अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। इस हाट में जेएसएलपीएस, खूंटी के साथ-साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, कालामाटी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, बिरहू के छात्र-छात्राओं ने हस्तशिल्प, पेंटिंग, हैंडलूम की सुंदर प्रदर्शनी लगाई गई है, जहां लोग विभिन्न स्थानीय निर्मित सामग्री की खरीदारी की। साथ ही विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई और लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।

मौके पर विधायक राम सूर्या मुंडा ने कहा कि महिलाओं के विकास के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने आम लोगों से इन योजनाओं के प्रति जागरूक रहने और लाभ लेने की अपील की।

विधायक ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी क्षमता और प्रतिभा को निखारने का प्रयास करना चाहिए और उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।

मौके पर सांसद प्रतिनिधि सहित अन्य वक्ताओं ने जिले में उपलब्ध प्राकृतिक उत्पादों के परिप्रेक्ष्य में विविध प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना पर बल दिया।

कार्यक्रम के दौरान जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन सहित अन्य अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और उपस्थित लोगों से जागरूक होकर उनका लाभ लेने की अपील की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा