रक्षाबंधन के दिन आत्मसमर्पित नक्सली महिलाओं से मुलाकात करने उपमुख्यमंत्री जगदलपुर पंहुचे
जगदलपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और पुनर्वास की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश देने वाला आयोजन इस रक्षाबंधन के दिन 9 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा इस दिन दंतेवाड़ा और सुकमा जिलो
उपमुख्यमंत्री जगदलपुर पंहुचे


जगदलपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और पुनर्वास की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश देने वाला आयोजन इस रक्षाबंधन के दिन 9 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा इस दिन दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों के दौरे पर रहेंगे, जहां आत्मसमर्पण कर चुकी नक्सली महिलाएं और दंतेश्वरी फाइटर्स की महिला कमांडो उन्हें राखी बांधेंगी। इस आयोजन में शामिल हाेने के लिए आज गुरूवार काे उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा अपने बस्तर प्रवास के तहत जगदलपुर पंहुचने पर दंतेश्वरी एयापाेर्ट में उनका स्वागत भाजपा के याेगेंद्र पांडे, शैलेंद्र सिंह भदोरिया, संग्राम सिंह राणा, अविनाश श्रीवास्तव एवं अन्य के द्वारा किय गया।

उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि शासन की मंशा है कि जो लोग हिंसा का मार्ग छोड़कर समाज में लौटना चाहते हैं, उन्हें हरसंभव सहायता और मार्गदर्शन दिया जाए। रक्षाबंधन जैसे सामाजिक पर्वों के माध्यम से यह संदेश भी देना आवश्यक है कि शासन और प्रशासन ऐसे लोगों को स्वीकार करता है, और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देता है। रक्षाबंधन का यह आयोजन केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि शासन और जनता के बीच विश्वास के सेतु को और मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।

उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा के तय कार्यक्रम के अनुसार दंतेवाड़ा और सुकमा जिले में आयोजित कार्यक्रम में उन आत्मसमर्पित नक्सली महिलाओं से मुलाकात करेंगे, जो अब समाज की मुख्यधारा से जुड़कर कार्य कर रही हैं। दंतेश्वरी फाइटर्स की महिला कमांडो सुरक्षा और शांति व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग दे रही हैं। रक्षाबंधन के अवसर पर इन बहनों द्वारा गृह मंत्री को राखी बांधने का कार्यक्रम निर्धारित है।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे