छात्राओं ने अखनूर में पुलिसकर्मियों को बांधी राखी
अखनूर, 7 अगस्त (हि.स.)। रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में हाई स्कूल पंग्यारी की छात्राओं ने अखनूर पुलिस स्टेशन का दौरा किया और बड़े उत्साह के साथ त्योहार मनाया। उन्होंने चौकी प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों को उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए सम्मान, प्रेम और कृतज्ञत
अखानूर पुलिस सटेशान में छातराआं के साथा पुलिसकरमी


अखनूर, 7 अगस्त (हि.स.)। रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में हाई स्कूल पंग्यारी की छात्राओं ने अखनूर पुलिस स्टेशन का दौरा किया और बड़े उत्साह के साथ त्योहार मनाया। उन्होंने चौकी प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों को उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए सम्मान, प्रेम और कृतज्ञता के प्रतीक स्वरूप राखी बाँधी।

इस अवसर पर थाना प्रभारी अखनूर संजीव चिब ने छात्राओं के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया और पुलिस बल में इस तरह के भावनात्मक जुड़ाव और प्रोत्साहन को स्वीकार किया। उन्होंने सामाजिक मूल्यों को मजबूत करने और एकता व आपसी सम्मान की भावना को बढ़ावा देने में सामुदायिक भागीदारी के महत्व पर ज़ोर दिया।

छात्राओं ने इस उत्सव का हिस्सा बनकर अपनी खुशी साझा की और कहा कि इस कार्य ने उन्हें समाज के रक्षकों के साथ जुड़ने और गौरवान्वित महसूस कराया। इस कार्यक्रम ने न केवल रक्षाबंधन के सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला बल्कि भाईचारे और सुरक्षा की भावना को भी मजबूत किया। थाना प्रभारी अखनूर संजीव चिब और उनके साथियों ने छात्राओं को राखी बाँधने के बाद उन्हें जलपान और उपहार भेंट किए।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह