Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खौड, 7 अगस्त (हि.स.)। रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में और छात्रों में पारंपरिक मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्री गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल पलावाला में एक जीवंत राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सुंदर हस्तनिर्मित राखियों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और त्योहार के प्रति प्रेम का प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देना और छात्रों को अपनी कलात्मक प्रतिभा को निखारने के लिए प्रोत्साहित करना था। धागों, मोतियों, शीशों और सजावटी वस्तुओं जैसी पर्यावरण-अनुकूल सामग्रियों का उपयोग करके, छात्रों ने नवीन डिज़ाइन बनाए। कुछ राखियाँ देशभक्ति और भाईचारे के संदेशों पर भी आधारित थीं। प्रधानाचार्य सुनील कुमार खजूरिया ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ न केवल बच्चों की रचनात्मकता को उजागर करती हैं बल्कि भारतीय परंपराओं और त्योहारों के साथ उनके भावनात्मक जुड़ाव को भी मजबूत करती हैं।
राखी बनाने की प्रतियोगिता उस समय बेहद आनंददायक रही जब छात्राओं ने पलवाला पुलिस स्टेशन के बहादुर पुलिसकर्मियों को राखी बाँधकर उनके प्रति कृतज्ञता और सम्मान का भाव व्यक्त किया। यह कार्यक्रम स्कूल द्वारा समाज की सुरक्षा और कल्याण के प्रति पुलिस बल की निस्वार्थ सेवा और समर्पण को श्रद्धांजलि स्वरूप आयोजित किया गया था।
वहीं हायर सेकेंडरी स्कूल ज्योड़ियाँ की छात्राओं ने ज्योड़ियाँ पुलिस स्टेशन में पुलिसकर्मियों को राखी बांधी। वहीं चौकी प्रभारी संजीत सिंह ने छात्राओ को गिफ्ट दिया और उन्हें आश्वासन दिया कि राज्य पुलिस अपनी सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह