Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 7 अगस्त (हि.स.)। सांसद विष्णु दयाल राम ने गुरूवार को नई दिल्ली स्थित संसद भवन कार्यालय में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर पलामू संसदीय क्षेत्र की रेल परियोजनाओं और यात्री सुविधाओं में बढोतरी को लेकर चर्चा की।
मौके पर उन्होंने रेलमंत्री को मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा।
सांसद ने कहा कि बरवाडीह-चिरिमिरी-अंबिकापुर नई रेलवे लाइन का शीघ्र कार्यान्वयन किया जाये। यह महत्वपूर्ण परियोजना झारखंड और छत्तीसगढ़ के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगी। इस रेल परियोजना को पूर्ण होने से न केवल उनके संसदीय क्षेत्र के निवासियों को आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि चतरा, लातेहार और छत्तीसगढ़ के लोगों को भी सुविधा होगी।
सांसद ने गढ़वा और पलामूवासियों के लिए गढ़वा टाउन स्टेशन से रांची एवं रांची से गढ़वा टाउन के लिए प्रतिदिन एक नई मेमू पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग की।
उन्होंने बताया कि गढ़वा मुख्यालय में गढ़वा टाउन रेलवे स्टेशन स्थित है, परंतु जिलावासियों को राजधानी रांची आने-जाने के लिए कोई भी सीधी रेल सेवा नहीं होने के कारण प्रतिदिन आवागमन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से रांची-टोरी मेमू पैसेंजर ट्रेन संख्या 68037-68038 को गढ़वा टाउन तक विस्तार करने या एक नई मेमू पैसेंजर ट्रेन गढ़वा टाउन से रांची तक प्रतिदिन चलाने का अनुरोध किया।
यह ट्रेन रांची-टोरी-लातेहार-बरवाडीह-डालटेनगंज, गढ़वा रोड होते हुए गढ़वा टाउन रेलवे स्टेशन तक चलेगी। इस ट्रेन का परिचालन न केवल गढ़वा टाउन, गढ़वा रोड और डालटेनगंज क्षेत्र के यात्रियों को रांची आने-जाने में प्रत्यक्ष सुविधा मिलेगी, बल्कि पलामू, गढ़वा एवं लातेहार जिलों के नागरिकों के आवागमन में भी सहूलियत होगी।
रेल मंत्री ने कहा कि बरवाडीह, चिरिमिरी, अंबिकापुर नई रेलवे लाइन का कार्य अवश्य पूर्ण किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट रेलवे का ड्रीम प्रोजेक्ट है। उन्होंने गढ़वा टाउन स्टेशन से रांची के लिए प्रतिदिन रांची टोरी मेमू पैसेंजर ट्रेन का विस्तार करने या एक नई मेमू पैसेंजर ट्रेन चलाने का भी आश्वासन दिया। इस संबंध में वैष्णव ने रेलवे पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार