सनातन संस्था ने पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के खिलाफ मानहानि का भेजा नोटिस
मुंबई, 07 अगस्त (हि.स.)। सनातन संस्था के ट्रस्टी ने गुरुवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण को मालेगांव बम विस्फोट मामले में हालिया फैसले के बाद सनातन धर्म को कथित तौर पर सनातनी आतंकवाद कहने के लिए 10 करोड़
सनातन संस्था ने पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के खिलाफ मानहानि का भेजा नोटिस


मुंबई, 07 अगस्त (हि.स.)। सनातन संस्था के ट्रस्टी ने गुरुवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण को मालेगांव बम विस्फोट मामले में हालिया फैसले के बाद सनातन धर्म को कथित तौर पर सनातनी आतंकवाद कहने के लिए 10 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस जारी किया है।

सनातन संस्था के प्रवक्ता अभय वर्तक ने आज पत्रकारों को बताया कि मालेगांव विस्फोट के फैसले ने तथाकथित 'भगवा आतंकवाद' की कांग्रेस-नीत साजिश का पर्दाफाश कर दिया है। कोर्ट के फैसले से ध्यान भटकाने के लिए पृथ्वीराज चव्हाण ने सनातन धर्म को निशाना बनाया था। हालांकि इसके बाद में अपनी टिप्पणी पर स्पष्टीकरण देते हुए चव्हाण ने कहा कि वह धर्म की नहीं बल्कि सनातन संस्था की बात कर रहे थे और इसे एक आतंकवादी संगठन कह रहे थे।

उन्होंने बताया कि इस मामले में सनातन संस्था के ट्रस्टी वीरेंद्र मराठे की ओर से चव्हाण को 10 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा गया है।

वर्तक ने कहा कि अगर चव्हाण बिना शर्त माफ़ी नहीं मांगते, तो उन्हें कानूनी कार्यवाही के लिए तैयार रहना चाहिए। नोटिस में मांग की गई है कि चव्हाण 15 दिनों के भीतर लिखित माफ़ी मांगें, उसे मूल साक्षात्कार के समान ही प्रमुखता से प्रकाशित करें, भविष्य में कोई भी अपमानजनक बयान न दें और कानूनी खर्च के लिए 10,000 रुपये का भुगतान करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव