लैंड पूलिंग के खिलाफ अकाली दल एक सितंबर से शुरू करेगा अनिश्चितकालीन आंदोलन
- मोहाली के अम्ब साहिब से अरविंद केजरीवाल के आवास तक पहले जत्थे की अगुवाई करेंगे अकाली दल अध्यक्ष चंडीगढ़, 07 अगस्त (हि.स.)। शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग पॉलिसी के विरोध में एक सितंबर से अनिश्चितकालीन ''मोर्चा'' शुरू करने की घ
अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए


- मोहाली के अम्ब साहिब से अरविंद केजरीवाल के आवास तक पहले जत्थे की अगुवाई करेंगे अकाली दल अध्यक्ष

चंडीगढ़, 07 अगस्त (हि.स.)। शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग पॉलिसी के विरोध में एक सितंबर से अनिश्चितकालीन 'मोर्चा' शुरू करने की घोषणा की है। मोर्चा शुरू करने से पहले पार्टी 31 अगस्त को श्री अकाल तख्त साहिब में अरदास करके अकाल पुरख से आशीर्वाद लेगी।

चंडीगढ़ स्थित पार्टी कार्यालय में कोर कमेटी, वर्किंग कमेटी, हलका इंचार्ज और जिला अध्यक्षों की संयुक्त मीटिंग की अध्यक्षता करने के बाद अकाली दल अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार को कहा कि यह मोर्चा पंजाब के किसानों और खेत मजदूरों, व्यापारियों और पंजाबी समाज के अन्य वर्गों की सुरक्षा को समर्पित होगा। उन्होंने बताया कि वे खुद एक सितंबर को मोहाली के अम्ब साहिब गुरुद्वारे से पहले जत्थे की अगुवाई करेंगे और पास के पंचायत भवन में बने अरविंद केजरीवाल के नए ‘शीश महल’ तक मार्च करेंगे। इसके बाद पंजाब के प्रत्येक हलके से पार्टी कार्यकर्ता 500-500 लोगों के जत्थों में उसी जगह से अनिश्चितकाल तक तब तक मार्च में भाग लेेंगे, जब तक कि सरकार लैंड पूलिंग योजना को रद्द नहीं कर देती।

उन्होंने बताया कि इस मकसद के लिए डाॅ. दलजीत सिंह चीमा, एनके शर्मा और मोहाली जिलाध्यक्ष परमिंदर सिंह सोहाना की तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है।

सरदार बादल ने घोषणा की कि अगर आआपा सरकार अपने नापाक मंसूबों पर कायम रही, तो 2027 में पार्टी राज्य की सत्ता संभालने के बाद जमीन हड़पने की योजना को रद्द करने के फैसले पर एकमत है। उन्होंने कहा कि हम इसके लिए एक विशेष कानून बनाकर पूरी अधिग्रहित जमीन किसानों को वापिस लौटा देंगे, जैसे कि 2016 में सरदार परकाश सिंह बादल ने सतलुज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर के निर्माण के लिए इस्तेमाल की गई जमीन को उनके मालिकों को वापस सौंप दिया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा