घगवाल से राजपुरा जाने वाले मार्ग की खस्ता हालत से परेशान लोगों व दुकानदारों ने किया प्रदर्शन
सांबा, 7 अगस्त (हि.स.)। उप जिला घगवाल के सीमावर्ती क्षेत्र राजपुरा को जाने वाले मार्ग के नहीं बनने से लोगों को भारी परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। इससे गुस्साए लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। आलम यह है कि मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढे बन चुके हैं जिन पर
सडऋक की खसताहालत काे लेकर विराेध करते लाेग


सांबा, 7 अगस्त (हि.स.)। उप जिला घगवाल के सीमावर्ती क्षेत्र राजपुरा को जाने वाले मार्ग के नहीं बनने से लोगों को भारी परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। इससे गुस्साए लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। आलम यह है कि मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढे बन चुके हैं जिन पर वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है। लोगों की बार बार मांग उपरांत भी शासन व प्रशासन गहरी नींद में है।

स्थानीय लोगों ने विभाग के अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार सीमावर्ती क्षेत्र के गावों के मार्ग को शहरों से जोड़ने की व कच्चे रास्तों को पक्का करने की बहुत सी घोषणाएं करती है जिन्हें अमली जामा पहनाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग विफल साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि सड़कों की मरम्मत के लिए प्रति वर्ष लाखों रुपये का बजट विभागों में आता है। सड़कों की हालत को देखकर ऐसा लगता है यह बजट मात्र फाइलों में ही पूरा हो रहा है तथा सरकार का गड्ढा मुक्त सड़कों का अभियान दम तोड़ता हुआ नजर आ रहा है।

स्थानीय दुकानदार सरदार स्वर्ण सिंह, कमल शर्मा, सुरिंदर शर्मा और संजय कुमार आदि ने बताया सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण वाहन चालकों को हमेशा दुर्घटन का अंदेशा बना रहता है। स्थानीय लोगों ने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सड़क में व्याप्त गड्ढों को जल्द नहीं भरा गया तो ग्रामीण प्रदर्शन करने को मजबूर हों जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह