Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 7 अगस्त (हि.स.)। कुख्यात अपराधी सरगना गैंगस्टर डॉन सुजीत सिन्हा को पलामू सेंट्रल जेल लाने की तैयारी है। इस आदेश के बाद सेंट्रल जेल से लेकर जिले में अलर्ट जारी किया गया है। जेल एवं जिला प्रशासन के अधिकारी पूरे मामले पर नजर रख रहे हैं। सुजीत सिन्हा पहले भी पलामू सेंट्रल जेल में रहा है। फिलहाल वह चाईबासा जेल में बंद है। उसके खिलाफ केवल पलामू जिले में डेढ दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। जेल अधीक्षक भागीरथ करजी ने गुरूवार शाम पांच बजे इसकी पुष्टि की।
आईजी कारा के निर्देश पर सुजीत सिन्हा को पलामू में शिफ्ट किया जाना है। सुजीत सिन्हा मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र के रेडमा का रहने वाला है। झारखंड के कई जिलों में सुजीत सिन्हा पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है। सुजीत सिन्हा हाल के दिनों में कई मुकदमों में बरी भी हुआ है। सुजीत सिन्हा के खिलाफ एनआईए भी जांच कर रही है।
सुजीत सिन्हा पर पलामू में तीसरी रेलवे लाइन निर्माण स्थल के साथ नेशनल हाइवे कंस्ट्रक्शन साइट पर भी हमला करने का आरोप है। उसपर रांची, हजारीबाग, लातेहार, चतरा, रामगढ़, पलामू सहित कई इलाकों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने और गिरोह को चलाने का आरोप है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार