मृतक किसान के परिजनों से मिले विधायक
खूंटी, 7 अगस्त (हि.स.)। तोरपा के झामुमो विधायक सुदीप गुड़िया ने गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं केे साथ गुरुवार को रेफरल अस्पताल तोरपा जाकर आकाशीय बिजली गिरने से मारे गयेे ईचाओंगा टोंली निवासी फिलिप आईंद के परिजनाें से मुलाकात की। मौके पर विधायक
वज्रपात से मारे गये किसान के परिवार वालों से मिले विधायक


खूंटी, 7 अगस्त (हि.स.)। तोरपा के झामुमो विधायक सुदीप गुड़िया ने गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं केे साथ गुरुवार को रेफरल अस्पताल तोरपा जाकर आकाशीय बिजली गिरने से मारे गयेे ईचाओंगा टोंली निवासी फिलिप आईंद के परिजनाें से मुलाकात की।

मौके पर विधायक ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया।

उल्‍लेखनीय है कि बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से फिलिप आईंद और उसके ढाई वर्ष के पुत्र की मौत हो गई थी। दोनों को परिवार वालेे रेफरल अस्पताल लेकर गये थे, पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घेषित कर दिया था। सुदीप गुड़िया ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद भी दी। विधायक ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में हम परिवार वालों के साथ हैं। उन्होंने अबिलम्ब कागजी प्रक्रिया पूरी कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मौके पर जिप सदस्य सुशांति कोनगाडी, मुखिया अनास्तासिया आईंद, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रुबेन तोपनो, उपाध्यक्ष जयदीप तोपनो, जिला संगठन सचिव प्रदीप केशरी, हेमंत गुप्ता, जोनसन आईंद सहित अन्‍य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा