ठाणे में घरेलू महिला 14 लाख रुपये के एमडी ड्रग के साथ गिरफ्तार
मुंबई, 07 अगस्त (हि.स.)। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर में पुलिस ने एक घरेलू महिला को 14 लाख रुपये के एमडी ड्रग के साथ गिरफ्तार किया है। हिल लाइन पुलिस स्टेशन की टीम इस मामले की गहन पूछताछ कर मुख्य ड्रग तस्कर का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
ठाणे में घरेलू महिला 14 लाख रुपये के एमडी ड्रग के साथ गिरफ्तार


मुंबई, 07 अगस्त (हि.स.)। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर में पुलिस ने एक घरेलू महिला को 14 लाख रुपये के एमडी ड्रग के साथ गिरफ्तार किया है। हिल लाइन पुलिस स्टेशन की टीम इस मामले की गहन पूछताछ कर मुख्य ड्रग तस्कर का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

इस मामले की छानबीन कर रहे हिल लाइन पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि मुंब्रा निवासी नौशीन मैनुद्दीन शेख को उल्हासनगर के एक बंद पड़े होटल के पास सडक़ पर संदिग्ध तरीके से घूमते हुए देखा गया। इसके बाद उस महिला को रोक कर तलाशी ली गई और उसके पास से 14 लाख रुपये मूल्य की 71.03 ग्राम एमडी ड्रग (मेफेड्रोन) मिली। इसे जब्त करने के बाद महिला को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान, आरोपित ने दावा किया कि उसने पड़ोसी पालघर जिले के नालासोपारा निवासी से बिक्री के लिए यह नशीला पदार्थ खरीदा था । आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने कहा, हम वर्तमान में प्रतिबंधित पदार्थ के स्रोत और उसके संभावित प्राप्तकर्ताओं की जांच कर रहे हैं।

मुंबई में 1.8 लाख रुपये की नशीली दवाओं के साथ दुकानदार गिरफ्तार

इसी तरह एक अन्य मामले में विक्रोली के टैगोर नगर इलाके में पुलिस ने एक पान विक्रेता को एमडी ड्रग बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया और उसके पास से 1.84 लाख रुपये मूल्य का प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया गया है। पान विक्रेता की पहचान 48 वर्षीय आरोपित मनवर जमीरउल्लाह अंसारी के रुप में की गई है। विक्रोली इलाके के टैगोर नगर में अपनी दुकान चलाता था। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उसके पास से 92 ग्राम एमडी जब्त की गई, जिसकी कीमत 1.84 लाख रुपये है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव