Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 07 अगस्त (हि.स.)। महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने गिरगांव में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से जब्त किए गए रोशन सिनेमागृह के प्लाट को बेचने के आरोप में स्वर्गीय ड्रग तस्कर इकबाल मिर्ची के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। इस मामले की शिकायत ईडी की ओर से मुंबई के वीपी रोड पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी।
इस मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि ईडी की टीम ने गिरगांव में स्थित न्यू रोशन टॉकीज थिएटर को एक मामले में 2020 में जब्त किया था। लेकिन ड्रग तस्कर इकबाल मिर्ची के सहयोगी अब्दुल कादिर अली मोहम्मद (75) ने अवैध तरीके से इस प्लाट पर बने थिएटर को गिरा दिया था। इसके बाद आरोपित ने इस प्लाट को 15 करोड़ रुपये में बेच दिया था। इस मामले की शिकायत ईडी की ओर से आने के बाद पुलिस ने आरोपित अब्दुल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत धोखाधड़ी, अतिक्रमण और शरारत के आरोप में मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव