Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़,7 अगस्त (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर ग्राम खजूरी में तेज रफ्तार ट्रक ने तूफान वाहन को पीछे से टक्कर मार दी वहीं तूफान वाहन की चपेट में आने से रोड़ पर खड़ी महिला घायल हो गई, हादसे में तूफान वाहन सवार छह लोग और एक महिला घायल हुई, जिन्हें 108 एम्बूलेंस वाहन की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार तूफान वाहन चालक अनिल (26)पुत्र दिनेश दांगी निवासी बड़ोदिया ने बताया कि खुजनेर रोड़ स्थित ग्राम खजूरी में तेज रफ्तार ट्रक आरजे 17 जीबी 2567 ने तूफान वाहन को पीछे से टक्कर मार दी,जिससे तूफान वाहन की चपेट में आने से घर के बाहर खड़ी महिला घायल हो गई। हादसे में तूफान वाहन में सवार छह लोग और एक महिला घायल हो गई, जिनमें अजय (20)पुत्र देवीलाल नाथ, राहुल(28)पुत्र रामसिंह मालवीय, रवि (24)पुत्र बंशीलाल हरिजन, राजकुमार(24)पुत्र देवकरण मालवीय, मुकेश(28)पुत्र रामसिंह हरिजन, पंकज(25)पुत्र मोहनसिंह मालवीय सर्वनिवासी शुजालपुर और गीताबाई (42)पत्नी जगन्नाथसिंह हरिजन निवासी खजूरी घायल हो गई। सूचना पर पहुंचे एम्बूलेंस वाहन की मदद से घायलों को जिला चिकित्सायल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। बताया गया है कि विधुत कंपनी के ठेकेदार के लोग तूफान वाहन में सवार होकर 132 केव्ही.लाइन देखने जा रहे थे तभी ग्राम खजूरी के समीप हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने तूफान चालक अनिल दांगी की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ धारा 281,125ए बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक