मुख्यमंत्री बताएं क्या हिम केयर के लाभार्थियों को भी मिलेगा रोबोटिक सर्जरी का लाभ : जयराम ठाकुर
मंडी, 07 अगस्त (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने वीरवार काे कहा कि मुख्यमंत्री यह स्पष्ट करें कि हिम केयर के लाभार्थियों को भी सैद्धांतिक तौर पर रोबोटिक सर्जरी का लाभ मिलेगा या नहीं? सैद्धांतिक तौर पर लाभ मिलने का सवाल इसलिए है क्योंकि अभी तक
आपदा प्रभावितों से मिलते नेता प्रतिपक्ष।


मंडी, 07 अगस्त (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने वीरवार काे कहा कि मुख्यमंत्री यह स्पष्ट करें कि हिम केयर के लाभार्थियों को भी सैद्धांतिक तौर पर रोबोटिक सर्जरी का लाभ मिलेगा या नहीं? सैद्धांतिक तौर पर लाभ मिलने का सवाल इसलिए है क्योंकि अभी तक हिम केयर के लाभार्थियों को सामान्य से सामान्य लाभ भी नहीं मिल रहे हैं और सरकार द्वारा भुगतान न किए जाने की वजह से लोगों का इलाज नहीं हो रहा है, उनके ऑपरेशन टाल दिए गए हैं।

उन्हाेने कहा कि सरकार द्वारा रोबोटिक सर्जरी को लेकर ढाई साल से लगातार बड़ी-बड़ी बातें की जा रही हैं लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि रोबोटिक सर्जरी का लाभ क्या प्रदेश के लाखों गरीब परिवारों को मिलेगा या नहीं? मुख्यमंत्री यह स्पष्ट करें कि रोबोटिक सर्जरी हिम केयर के कार्ड धारकों को किन शर्तों पर मिलेगी? यह भी स्पष्ट करें कि कितने दिन के अंदर लोगों को रोबोटिक सर्जरी की आवश्यकता पड़ने पर ऑपरेशन की तारीख मिल जाएगी?

जयराम ठाकुर अपने विधानसभा सिराज में आपदाग्रस्त क्षेत्र के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने थुनाग में अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा राहत कार्यों की समीक्षा की और प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित की।

जयराम ठाकुर ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर सरकार व्यवस्थाओं के पतन पर आमादा है। आज 7 तारीख है और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय तथा नौणी विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन अभी तक नहीं आया है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में वेतन न आने की वजह से शिक्षक और कर्मचारी लगातार 5 दिन से धरने पर हैं और वेतन जारी करने के लिए सरकार से बार-बार आग्रह कर रहे हैं। सरकार से निवेदन है कि बड़ी-बड़ी बातें करने से बाज आए और शिक्षकों और कर्मचारियों को उनका हक दे। वेतन के साथ- उनके लंबित अदायगी का भी भुगतान करे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा