Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने जिला अस्पतालों की समीक्षा की
चंडीगढ़, 7 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के प्रयासों को सुदृढ़ करने के लिए डॉक्टरों के 450 रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाए।
मुख्यमंत्री गुरुवार को चंडीगढ़ में जिला सिविल अस्पतालों के संबंध में विभागीय अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली बैठक में अधिकारियों ने बताया कि सिविल अस्पतालों के बुनियादी ढाँचे के नवीनीकरण पर केंद्रित योजना पर काम शुरू हो चुका है, जिसमें शौचालय की मरम्मत से लेकर सफेदी और रंग-रोगन शामिल है।
पंचकूला, जींद, गुरुग्राम, कैथल, मांडीखेड़ा (नूंह), रेवाड़ी, सिरसा और कुरुक्षेत्र सहित आठ सिविल अस्पतालों में विशेष मरम्मत और नवीनीकरण का कार्य शुरू हो चुका है। इसके अलावा, अंबाला, भिवानी, पलवल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, नारनौल, फतेहाबाद, फरीदाबाद, रोहतक, हिसार और चरखी दादरी सहित 13 जिला अस्पतालों में भी जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा।
इस योजना के तहत बिजली की मरम्मत, बेहतर लाइटिंग व्यवस्था और रोगी देखभाल तथा कर्मचारियों की कार्यकुशलता में सुधार के लिए विश्वसनीय एयर कंडीशनिंग आदि आवश्यक सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण शामिल है। आंतरिक सड़काें की मरम्मत और अस्पताल के संकेतों को ठीक करने जैसे व्यावहारिक सुधारों से आवागमन आसान होगा और आगंतुकों और स्वास्थ्य कर्मियों, दोनों के लिए एक बेहतर वातावरण तैयार होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिविल अस्पतालों में आने वाले हर मरीज़ को सभी ज़रूरी सेवाएं मिलें,ताकि लोगों को इलाज के लिए निजी अस्पतालों में न जाना पड़े।
मुख्यमंत्री ने जिला अस्पतालों में मरीज़ों के लिए उपलब्ध निजी कक्ष, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एमआरआई, स्वचालित प्रयोगशालाएं, ब्लड बैंक और एक्स-रे मशीनों के संबंध में रिपोर्ट ली। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिला अस्पतालों में संचालित जन औषधि केंद्रों को 24 घंटे संचालित किया जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा