स्वास्थ्य व कृषि क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे हरियाणा व इजरायल
-मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिले इजराइल के राजदूत रूवेन अज़ार चंडीगढ़, 7 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अनुसंधान, स्वास्थ्य, कृषि प्रौद्योगिकी, उन्नत सिंचाई प्रणाली, कृत्रिम बुद्धिमता, वेस्ट वाटर सहित अन्य क्षेत्रो
स्वास्थ्य व कृषि क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे हरियाणा व इजरायल


-मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिले इजराइल के राजदूत रूवेन अज़ार

चंडीगढ़, 7 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अनुसंधान, स्वास्थ्य, कृषि प्रौद्योगिकी, उन्नत सिंचाई प्रणाली, कृत्रिम बुद्धिमता, वेस्ट वाटर सहित अन्य क्षेत्रों में आधुनिक तकनीक से हरियाणा और इजराइल मिलकर काम करेंगे और आगे बढ़ेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से चंडीगढ़ में इजराइल के राजदूत रूवेन अज़ार ने गुरुवार को मुलाकात कर आपसी सहयोग के साथ अन्य विषयों पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान हरियाणा में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने पर जोर दिया गया। इसके अलावा, इंटीग्रेटेड एविएशन हब हिसार, ओवरसीज प्लेसमेंट अधिक काम करने पर बल दिया गया। हरियाणा विदेश सहयोग विभाग के तहत ओवरसीज प्लेसमेंट के माध्यम से अब तक 180 से अधिक युवा इजराइल में नौकरी कर रहे है। इसके अलावा, स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए इजराइल से पांच हजार नर्सो को नौकरी देने की मांग देशभर में आई है। जिसमे हरियाणा और भागीदारी बढ़ाना चाह रहा है। इसके अतिरिक्त, प्रदेश में ग्लोबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सेंटर स्थापित करने को लेकर चर्चा हुई। ताकि युवाओं को आधुनिक एआई कौशल में प्रशिक्षण देना और राज्य में तकनीकी नवाचार को बढ़ावा मिल सके।

उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य इजराइल के साथ और विभिन्न क्षेत्रों में भागीदारी बढ़ाना चाहता है। हरियाणा में वेस्ट वाटर को सिंचाई में प्रयोग करने व पानी को कृषि योग्य एवं पीने योग्य बनाने के लिए इजराइल के साथ नई तकनीक पर कार्य करेंगे। ताकि वेस्ट वाटर का उपयोग किया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा