हल्द्वानी में नया मीट मार्केट, दुकानें और फूड कोर्ट जल्द बनेगा
हल्द्वानी, 7 अगस्त (हि.स.)।नगर निगम सभागार में आज महापौर गजराज बिष्ट की अध्यक्षता में कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें शहर के विकास से जुड़े 19 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार-विमर्श कर उन्हें सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। बैठक में निगम
हल्द्वानी में नया मीट मार्केट, दुकानें और फूड कोर्ट जल्द बनेगा


हल्द्वानी, 7 अगस्त (हि.स.)।नगर निगम सभागार में आज महापौर गजराज बिष्ट की अध्यक्षता में कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें शहर के विकास से जुड़े 19 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार-विमर्श कर उन्हें सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई।

बैठक में निगम के 12 पार्षदों ने हिस्सा लिया और क्षेत्रीय जनता से प्राप्त समस्याओं, सुझावों एवं विकासात्मक प्रस्तावों पर गंभीरता से चर्चा की। महापौर गजराज बिष्ट ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यकारिणी बैठक में जनता के हित में लाए गए प्रस्तावों को प्राथमिकता दी गई। पिछले छह माह के कार्यकाल में नागरिकों द्वारा जिन समस्याओं और आवश्यकताओं को निगम के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, उन सभी विषयों को कार्यसूची में शामिल करते हुए समाधान की दिशा में ठोस निर्णय लिए गए हैं।

बैठक में दुकानों के किरायेदारी मामलों, जीर्ण-शीर्ण दुकानों की मरम्मत, दुकानों के प्रथम तल निर्माण, फूड कोर्ट व पार्किंग की अनुमति, किराया छूट, ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन, चबूतरा निर्माण, लाईब्रेरी निर्माण, झटका मीट मार्केट, वेंडिंग जोन, रिक्त भू-खंडों पर व्यवसायिक निर्माण, बायोमेट्रिक उपस्थिति और यूजर चार्ज व्यवस्था जैसे अहम विषयों को शामिल किया गया। इसके अलावा जजी के पास स्थित भूमि पर ऑचल का मिल्क कैफे निर्माण प्रस्ताव को भी हरी झंडी दी गई।

महापौर बिष्ट ने बैठक के उपरांत कहा कि निगम की कार्यकारिणी जनता के हितों को सर्वोपरि रखते हुए पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है और आने वाले समय में हल्द्वानी-काठगोदाम नगर क्षेत्र को स्मार्ट और सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता