Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस पर राज्य सरकार ने ध्वजारोहण के लिए मंत्रियों को जिले आवंटित कर दिए हैं। जहां 41 में से 23 जिलों में मंत्री और 17 जिलों में कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे। ज्यादातर मंत्री अपने गृह जिले में ध्वजारोहण करेंगे और राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी, हीरालाल नागर को गृह जिले में ध्वजारोहण की जिम्मेदारी नहीं दी है। वहीं जोधपुर में होने वाले राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ध्वजारोहण करेंगे। उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा जयपुर में और दीया कुमारी कोटपूतली- बहरोड़ जिले में ध्वजारोहण करेंगी।
जानकारी के अनुसार मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा सवाई माधोपुर, गजेंद्र सिंह खींवसर फलोदी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ दौसा, मदन दिलावर कोटा, कन्हैयालाल चौधरी टोंक, सुरेश सिंह रावत अजमेर, अविनाश गहलोत ब्यावर, जोराराम कुमावत पाली, सुमित गोदारा बीकानेर, बाबूलाल खराड़ी उदयपुर, हेमंत मीणा प्रतापगढ़ में ध्वजारोहण करेंगे। संजय शर्मा अलवर,गौतम कुमार दक चित्तौड़गढ़, हीरालाल नागर भरतपुर, ओटाराम देवासी सिरोही, मंजू बाघमार नागौर, विजय सिंह चौधरी डीडवाना- कुचामन, के के विश्नोई बाड़मेर, जवाहर सिंह बेढ़म डीग, झाबर सिंह खर्रा सीकर जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण करेंगे। इसके अलावा श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़, धौलपुर, करौली, जैसलमेर, झुंझुनू,चूरू, बूंदी, बारां, झालावाड़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा,बालोतरा,सलूंबर और खैरथल-तिजारा में जिला कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश