Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रोहतक, 7 अगस्त (हि.स.)। शहर थाना के अंतर्गत मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा एक ट्रांसपोर्ट के आफिस में घुसकर जानलेवा हमला कर मोबाइल फोन व सोने की चेन छीनने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस के अनुसार गांव मदीना निवासी जितेंद्र ने बताया कि शाम को जब वह अपने ऑफिस में बैठा था, तभी गांव बहलंबा निवासी नसीब अपने दो अन्य साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां आया और उसके साथ मारपीट करते हुए उसका मोबाइल फोन व सोने की चैन छीन ली।
घटना के बाद जब आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हुए तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि आरोपी का मोबाइल फोन भी वहीं आफिस में गिर गया है। पुलिस ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित स्थानों पर दबिश दी जा रही है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल