Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़, 7 अगस्त (हि.स.)। राजगढ़ में निर्माणाधीन मेडीकल काॅलेज में काम करने के दौरान लगभग दो माह पहले मंकी के्रन गिरने से 26 साल के युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने गुरुवार को मर्ग जांच के आधार पर सुपरवाइजर और मशीन आॅपरेटर के खिलाफ लापरवाही बरतने पर गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार 11 जून को निर्माणाधीन मेडीकल काॅलेज की 18 नंबर की बिल्डिंग में कार्य करने के दौरान मंकी क्रेन गिरने से 26 वर्षीय लालसिंह की मौत हो गई थी।
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की, जिसमें ज्ञात हुआ कि लापरवाही के चलते लालसिंह की मौत हुई थी। पुलिस ने मामले में निर्माण एजेंसी के सुपरवाइजर शेख असलम और मशीन आॅपरेटर अनिल अहिरवार के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया। हाल ही में एक अन्य घटना में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक मजूदर झुलस गया था, जिसका उपचार किया जा रहा है। मामले में हाइटेंशन लाइन के ठेकेदार सहित अन्य संबंधित लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक