राजगढ़ः भाईदूज से लाड़ली बहनों को हर माह मिलेंगे 1500 रुपए : मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव
राजगढ़, 7 अगस्त (हि.स.)। भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन उत्सव की कोई तुलना नही की जा सकती, भाई-बहन का संबंध अमिट है, रक्षाबंधन त्योहर के लिए 250 की अतिरिक्त राशि लाड़ली बहनों को उपहार के रुप में दी गई, अब दीपावली की भाईदूज से लाड़ली बहनों को हर माह
बहनों को हर माह मिलेंगे 1500 रुपए-सीएम यादव


राजगढ़, 7 अगस्त (हि.स.)। भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन उत्सव की कोई तुलना नही की जा सकती, भाई-बहन का संबंध अमिट है, रक्षाबंधन त्योहर के लिए 250 की अतिरिक्त राशि लाड़ली बहनों को उपहार के रुप में दी गई, अब दीपावली की भाईदूज से लाड़ली बहनों को हर माह 1500 रुपए दिए जाएंगे साथ ही 2028 तक लाड़ली बहनों के खाते में तीन हजार रुपए आएंगे, यह हमारा संकल्प है।

यह बात गुरुवार को मध्‍य प्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में बहनों के साथ रक्षाबंधन उत्सव मनाने पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर सीएम ने प्रदेश की एक करोड़ 26 लाख लाड़ली बहनों को 1250 रुपए व रक्षाबंधन के शगुन के रुप में प्रत्येक बहन को 250 रुपए की अतिरिक्त राशि कुल 1800 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक के माध्यम से बहनों के खाते में आंतरित किए। वहीं राजगढ़ जिले की दो लाख 95 हजार बहनों के खाते में 44 करोड़ रुपए से अधिक की राशि आंतरित की। इस अवसर पर जिले की लाड़ली बहनों ने मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया साथ ही पुष्पवर्षा कर सीएम का स्वागत किया। वहीं सीएम डाॅ यादव ने बहनों को उपहार देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर सीएम ने घोषणा की दीपावली की भाईदूज से लाड़ली बहनों के खाते में हर माह 1500 रुपए आएंगे वहीं 2028 तक बहनों के खाते में तीन हजार रुपए महीना आएगा, यह हमारा संकल्प है।

मुख्यमंत्री ने उज्जवल योजना की लाभार्थी और लाड़ली बहनों को गैस रिफलिंग के लिए भी सहायता प्रदाय की, जिसमें 28 लाख बहनों के खाते में 43 करोड़ 90 लाख रुपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से आंतरित की गई। सीएम ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बहनों को 41 हजार करोड़ रुपए दे चुके है, क्योंकि बहनें पैसों का सुदपयोग कर अपने परिवार के लिए खर्च करती है। सीएम ने रक्षाबंधन के गौरवशाली अतीत का वर्णन करते हुए भगवान श्रीकृष्ण के हाथ पर द्रोपदी द्वारा बांधे गए रक्षासूत्र की बात कही। सीएम ने कहा कि इस बार का रक्षाबंधन आॅपरेशन सिंदूर के नाम से रहने वाला है। आतंकियों ने गलती से हमारी बहनों के सुहाग को उजाड़ा तो हमारी सेना ने उन्हें मुंहतोड जवाब दिया। देश सुरक्षित है तो समाज और हमारे रिश्ते सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि बड़ी ताकतों से टकराने का जो साहस हमें मिलता है, वह बहनों के द्वारा बांधे गए रक्षासूत्र व उनके द्वारा दिए गए आशीर्वाद से आता है। इससे पहले मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने नरसिंहगढ़ के अर्जुन तिराहा से आयोजन स्थल तक रोड़ शो किया, जिसमें जगह-जगह सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा कर आत्मीय सत्कार किया गया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने नरसिंहगढ़ के प्राचीन बैजनाथ महादेव मंदिर के जीर्णोद्वार, स्वागत धाम निर्माण, कुरावर में महाविधालय खोलने और तलेन में आमजन की सुविधा के लिए नेवज नदी को चंबल-कालीसिंध परियोजना से जोड़ने की घोषणा की। मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने नीति आयोग के संपूर्णता अभियान के तहत लगाए गए आकांक्षा हाट का उद्वघाटन किया साथ ही आकांक्षा हाट में महिला स्व-सहायता समूह, ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि, उद्यानिकी और महिला बाल विकास सहित अन्य विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री चैतन्यकुमार काश्यप, राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार, डाॅ.गौतम टेटवाल, सांसद रोडमल नागर, प्रदेश के जनअभियान परिषद उपाध्यक्ष मोहन नागर, नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा, राजगढ़ विधायक अमरसिंह यादव, खिलचीपुर विधायक हजारीलाल दांगी, भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञानसिंह गुजर्र, नगरपालिका अध्यक्ष कविता लोकेन्द्र वर्मा सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक