Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 7 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए उनके बयान को शर्मनाक और गैरजिम्मेदाराना बताया। भाजपा ने कहा कि जनता इसी तरह के व्यवहार और सोच के कारण लगातार कांग्रेस को नकारती रही है और आगे भी नकारती रहेगी।
भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है कि राहुल गांधी किसी संवैधानिक संस्थान पर हमला करते हुए और महाराष्ट्र एवं कर्नाटक के चुनाव को कटघरे में खड़ा करते हुए नजर आए।
पहली बात ये है कि राहुल गांधी और कांग्रेस ने आज तक उन राज्यों में कोई प्रेस वार्ता नहीं की है, जहां उन्हें जीत मिली है।
मीठा-मीठा गप, कड़वा-कड़वा थू-थू — यह जो सेलेक्टिव आउटरेज है, इसे भी देश की जनता देख और समझ रही है। जब कांग्रेस हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना में जीतती हैं, तो उस समय कोई प्रेस वार्ता नहीं करते। उस समय किसी पर कोई प्रश्नवाचक चिह्न नहीं उठाते।
जब आपको लोकसभा चुनाव में 99 सीटें मिलती हैं, तो आप पूरे देश में जश्न मनाते हैं और कहते हैं– देखो, हमारी जीत हुई।
कहीं न कहीं राहुल गांधी और कांग्रेस में सेलेक्टिव आउटरेज साफ़ तौर पर देखने को मिलता है।
संबित पात्रा ने कहा कि चुनाव में हार-जीत लगी रहती है। सबसे लंबे समय तक अगर किसी पार्टी ने विपक्ष में समय बिताया है, तो वह जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी है, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ कि हमारे किसी नेता ने चुनाव आयोग के अधिकारियों को धमकाने का काम किया हो।
आज राहुल गांधी के शब्द क्या थे, 'अगर मेरी प्रेस वार्ता पर जवाब नहीं आया, तो घातक परिणाम होंगे।'
क्या घातक परिणाम होंगे?
राहुल गांधी की हताशा चरम पर है। आज उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया, वह अस्वीकार्य है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी