Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा पास कराने में वांछित इनामी अपराधी सहित शरण देने वाले चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस एवं एसओजी वीके सिंह ने बताया कि विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा पास कराने में वांछित इनामी अपराधी सहित शरण देने वाले दिनेश कुमार मीणा निवासी लालसोट जिला दौसा हाल कनिष्ठ लिपिक ग्रेड द्वितीय जिला टोंक, शुभम फलोदिया निवासी माधोराजपुरा जिला जयपुर ग्रामीण, अजय कुमार मीणा निवासी रामनगरिया जयपुर और महेंद्र कुमार मीणा निवासी लालसोट जिला दौसा को गिरफ्तार किया है।
एसओजी ने पटवारी परीक्षा के संबंध में मामला दर्ज कर फरार आरोपित दिनेश कुमार मीणा को गिरफ्तार किया गया है। जिस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। आरोपित ने उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा, पटवारी भर्ती परीक्षा - 2021 व एलडीसी भर्ती परीक्षा-2021 में डमी अभ्यर्थी को बैठाकर पास करवाई गई थी। उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में साक्षात्कार भी डमी अभ्यर्थी से दिलवाकर चयनित करवाया था। आरोपित दिनेश कुमार मीणा अपने भाई मनीष मीणा, दीपक मीणा तथा मामा महेश मीणा के साथ मिलकर तीप भर्ती परीक्षाओं में छह अभ्यर्थियों की जगह डमी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा पास करके चयनित हुए थे। सभी परीक्षाओं में रोशन लाल मीणा डमी अभ्यर्थी के रूप में बैठा था, जो पूर्व में गिरफ्तार होकर न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा है ।
इस प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार दीपक मीणा की जगह उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में रोशनलाल बैठा था, जिसमें दीपक मीणा लिखित परीक्षा में पास हो गया था। इसी प्रकार दीपक मीणा के भाई मनीष मीणा की जगह लिखित परीक्षा व साक्षात्कार में भी रोशन लाल बैठा था, जिसमें मनीष मीणा का उप निरीक्षक में चयन होकर वर्ष 2020 से इंटेलिजेंस में उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत था। जिसे विभाग द्वारा बर्खास्त कर दिया गया है। इसी प्रकार आरोपित दिनेश कुमार मीणा व पूर्व में गिरफ्तार महेश कुमार मीणा की जगह लिपिक ग्रेड-सेकंड की लिखित परीक्षा में रोशन लाल बैठा था। जिसमें ये दोनों चयनित होकर वर्तमान में वाणिज्यिक कर विभाग दौसा में नौकरी कर रहे थे। आरोपित मनीष कुमार मीणा, दीपक कुमार मीणा गिरफ्तार दिनेश कुमार मीणा तीनों सगे भाई हैं व महेश कुमार मीणा इनका मामा है। मनीष कुमार मीणा इस गिरोह का मुख्य सरगना है। मनीष कुमार मीणा ने अपने साथी रोशन लाल मीणा के साथ मिलकर अपने रिश्तेदारों व जानकारों को डमी अभ्यर्थी बैठा कर चयनित करवाया । एसओजी द्वारा फरार अभियुक्त मनीष कुमार मीणा पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया हुआ है।
इसके अतिरिक्त कंचन लाल मीणा व सागर मीणा की जगह पटवार सीधी भर्ती परीक्षा में भी रोशन लाल द्वारा डमी अभ्यर्थी के रूप में लिखित परीक्षा दी थी, जिसमें दोनों का चयन हुआ था। सागर मीणा को भी बर्खास्त कर दिया गया है। इस प्रकरण में अब तक रोशन लाल मीणा, महेश कुमार मीणा, दीपक कुमार मीणा व दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस प्रकरण में फरार आरोपित मनीष कुमार मीणा व सागर मीणा के खिलाफ पुलिस द्वारा न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी करवाये जाकर न्यायालय द्वारा उद्घोषित अपराधी घोषित किया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के बाद आरोपित दिनेश कुमार मीणा तथा फरार मनीष कुमार मीणा की फरारी के दौरान इसके सहयोगी अजय कुमार मीणा द्वारा अपने घर पर इनामी आरोपितों को शरण दी तथा अन्य सहयोगी महेन्द्र कुमार मीणा व शुभम फलोदिया ने फरारी के दौरान अपने जानकारों के मकान किराये पर दिलवाये एवं नकद रुपये तथा स्वयं के क्रेडिट कार्ड द्वारा आर्थिक रूप से सहयोग किया। जिन्हें जांच पड़ताल के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपितों ने फरारी के दौरान जाली आधार कार्ड द्वारा अपनी पहचान छिपाकर रह रहे थे। आरोपित दिनेश कुमार अपने पिता की स्कॉर्पियो गाड़ी पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा रखी थी जबकि उसके असली रजिस्ट्रेशन अलग थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश