Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिसार, 7 अगस्त (हि.स.)। धान की फसल के लिए जरूरी यूरिया की लगातार किल्लत
से परेशान किसानों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा। सीसर, खरबला और रोशन खेड़ा गांव के
दर्जनों किसानों ने एकत्र होकर सहकारी समिति (पैक्स) के गेट पर प्रतीकात्मक रूप से
ताला जड़ दिया। प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना था कि बीते कई दिनों से यूरिया और
डीएपी खाद उपलब्ध नहीं है। धान की फसल में खाद की तत्काल आवश्यकता है, लेकिन सोसायटी
से उन्हें एक भी बैग खाद नहीं मिल पा रही।
भारतीय किसान संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष विकास सीसर ने गुरुवार को बताया
कि लगातार मांग के बावजूद विभाग और संबंधित अधिकारियों ने कोई संज्ञान नहीं लिया। यदि
एक-दो दिन में खाद नहीं मिली तो वे सोसायटी को पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लेंगे।
प्रदर्शन के दौरान किसानों ने डीडीए हिसार राजवीर सिंह, हैफेड के महाप्रबंधक अनुराग
गुप्ता और फैक्स मैनेजर राजेंद्र से फोन पर बात की। सभी ने आश्वासन दिया कि एक-दो दिन
में खाद की आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जाएगी। प्रशासन ने भी किसानों को भरोसा दिलाया
कि खाद जल्द उपलब्ध करवा दी जाएगी। आश्वासन मिलने पर किसानों ने सोसायटी बैंक का ताला
खोला, लेकिन चेताया कि यदि स्थिति नहीं सुधरी तो वे दोबारा आंदोलन करेंगे। इस प्रदर्शन
में सुधीर, भूप ठाकुर, रामफल झांगड़ा, अनिल बेरवाल, प्रताप ढिल्लों, जयकुमार, संजय
बेरवाल, कृष्ण बेरवाल, रविन्द्र, जसवंत सहित कई किसान शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर