Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उधमपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के तहत किसानों के बीमा दावों का समय पर निवारण सुनिश्चित करने और अधिकतम लाभ सुनिश्चित करने के लिए उधमपुर उपायुक्त सलोनी राय ने योजना के तहत लंबित मामलों के निपटारे में प्रगति का आकलन करने के लिए एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी लंबित पीएमएफबीवाई दावों की बैंकवार समीक्षा की जिसमें देरी और बाधाओं का आकलन किया गया। उन्होंने किसानों के हितों की रक्षा और फसल नुकसान के लिए उन्हें समय पर वित्तीय सहायता प्राप्त हो यह सुनिश्चित करने के लिए प्रक्रिया में तेजी लाने के महत्व पर बल दिया।
सभी संबंधित बैंकों और विभागों के लिए लंबित मामलों के निपटारे के लिए 14 अगस्त की समय सीमा निर्धारित की गई। उपायुक्त ने सभी हितधारकों को देरी को दूर करने और लाभों के निर्बाध वितरण को सुनिश्चित करने के लिए एक सक्रिय और समन्वित दृष्टिकोण अपनाने का निर्देश दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता