युवती से गैंगरेप के दो आरोपित गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गए जेल
मीरजापुर, 7 अगस्त (हि.स.)। जिगना थाना क्षेत्र के खैरा गांव में युवती को झांसा देकर घर में कैद कर तीन दिनों तक गैंगरेप करने के मामले में नामजद दो आरोपियों को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित क
थाना जिगना


मीरजापुर, 7 अगस्त (हि.स.)। जिगना थाना क्षेत्र के खैरा गांव में युवती को झांसा देकर घर में कैद कर तीन दिनों तक गैंगरेप करने के मामले में नामजद दो आरोपियों को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है।

जिगना थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि 22 जुलाई को पीड़िता के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया था। जांच के बाद उप निरीक्षक आत्माराम के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई, जिसने गुरुवार को मीरजापुर-प्रयागराज सीमा स्थित पाली चौराहे पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राहुल शर्मा पुत्र पंचधारी उर्फ कल्लू और अनुराग शर्मा पुत्र प्रभात, दोनों निवासी खैरा गांव के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी फरार होने की फिराक में थे।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को आवश्यक विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है, ताकि पीड़िता को जल्द न्याय मिल सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा