Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
विजयवाड़ा, 07 अगस्त (हि.स.)। आंध्र प्रदेश में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक अधिकारी को 25 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आदिवासी कल्याण विभाग के मुख्य अभियंता श्रीनिवास को 25 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।
एसीबी अधिकारियों को भीमावरम के कृष्णम राजू नाम के एक व्यक्ति को 35 करोड़ रुपये का बिल जारी करना था और आदिवासी कल्याण विभाग के मुख्य अभियंता श्रीनिवास ने इसके लिए 05 करोड़ रुपये मांगे थे। लेकिन आज जब 25 लाख रुपये की अग्रिम राशि दी गई, तो एसीबी अधिकारियों ने श्रीनिवास को नगद नोट देते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
एसीबी अधिकारियों का कहना है कि आंध्र प्रदेश के पुनर्गठन के बाद यह पहली बार है जब किसी व्यक्ति को 5 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगते और 25 लाख रुपये लेते हुए पकड़ा गया है।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव