Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। भागलपुर के भाजपा जिला कार्यालय में गुरुवार को हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने को लेकर बैठक आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर मौजूद रहे,जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने की।
बैठक में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए मंडल स्तरीय टीम गठन किया गया। मंच संचालन जिला महामंत्री नितेश सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन उमाशंकर ने किया।
जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने कार्यक्रम की संपूर्ण रूप रेखा पर प्रकाश डाला। हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से सभी राष्ट्रभक्त के घर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगने की योजना बनाई गई। इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। स्वतंत्रता सेनानियों एवं महापुरुषों के प्रतिमाओं के पास स्वच्छता अभियान चलाकर पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी।
13 अगस्त को जिला मुख्यालय पर रैली निकली जाएगी। 14 अगस्त को विभाजन विभीषण की प्रदर्शनी आम जनता के लिए लगायी जायेगी। प्रदेश मंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी अनिल ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व ने भारत को वह आत्मबल दिया है। जहाँ आतंक के विरुद्ध अब शब्द नहीं, संकल्प बोलता है। ऑपरेशन सिंदूर इसका जीवंत प्रमाण है कि एक नया भारत, सजग भी है और सक्षम भी। पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित पांडे ने कहा कि संगठन को मजबूत करने, बूथ स्तर तक पहुँच बनाने और आगामी कार्ययोजनाओं को लेकर उत्साहजनक चर्चा हुई। इस अवसर पर प्रदेश प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिले के सभी भाजपा पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल टोली एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर