Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 7 अगस्त (हि.स.)। शहर की गोहाना रोड स्थित इंडियन कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट
से आग लगने के कारण एक भैंस और दो कटड़ियाें की मौत हो गई। आग तुड़े में लगी, जिससे करंट
की आशंका जताई गई है। आशंका है कि करंट से पशु बेहोश हो गए और बाद में जलने से उनकी
मौत हुई।
घटना की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद पशुपालन विभाग के अधिकारियों
ने मौके पर पहुंचकर मृत पशुओं का पोस्टमार्टम करवाया। पीड़ित रमेश का कहना है कि वह
बीपीएल परिवार से है और इन्हीं पशुओं के दूध से परिवार का पालन-पोषण करता था। गुरुवार को घटना की जानकारी मिलने पर नगर निगम मेयर राजीव
जैन मौके पर पहुंचे और पीड़ित से मुलाकात कर हालात की जानकारी ली। उन्होंने तत्काल
25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी। पार्षद बिजेंद्र मलिक और जोगेंद्र प्रजापति (सेठा)
ने भी 5100 रुपये सहायता देने का भरोसा दिलाया। मेयर ने सलाह दी कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट
के आधार पर जिला उपायुक्त को आवेदन देकर पशुपालन विभाग से भी आर्थिक मदद प्राप्त की
जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और सरकार के स्तर पर हर संभव सहायता दिलाई जाएगी।
उन्होंने पशुपालकों से पशुधन बीमा योजना से जुड़ने का आह्वान किया ताकि ऐसे हादसों
में आर्थिक नुकसान की भरपाई हो सके। घटना के समय कॉलोनी निवासी शशिकांत भारद्वाज, कृष्ण शर्मा,
सोनू सुहाग, नरेश शर्मा, राधेश्याम, राजपाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना