Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 7 अगस्त (हि.स.)। झारखंड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ के सदस्यों की बैठक गुरुवार को अरगोड़ा न्यू बायपास चौक के पास हुआ।
बैठक की अध्यक्षता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी ने की। ऑटो मालिकों और ई-रिक्शा चालक का कहना था की चौक चौराहा से 50 मीटर दूरी हटकर भी हम लोग ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन करते हैं, फिर भी हम लोगों को यातायात प्रशासन की ओर से बेवजह परेशान किया जाता है। नगर निगम अरगोड़ा चौक से गुजरने वाले सभी ऑटो चालक मालिकों से नगर निगम का टोल टैक्स वसूलता है।
लेकिन नगर निगम ऑटो चालक और ई-रिक्शा चालकों से कहीं भी पार्किंग के नाम पर जगह आवंटित नहीं किया है। इसके चलते चारों तरफ से आने जाने वाले ऑटो चालक को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और पैसा नहीं देने पर ठेकेदार के लोग गाली-गलौज और मारपीट भी करने लगते हैं।
चौक-चौराहों से 50 मीटर दूरी पर खडा करें ऑटो
मौके पर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी ने चालकों को बताया कि यातायात प्रशासन की ओर से शहर में परिचालन करने वाले ऑटो चालक मालिकों और ई रिक्शा चालक मालिकों के लिए कुछ निर्देश जारी किए गए हैं। लेकिन बहुत से ऑटो चालक ई रिक्शा चालक मालिक हैं जो कि जिला प्रशासन के आदेशों को अनदेखी करते हुए ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन कर रहे हैं, लेकिन उनके पास काई आई कार्ड, नेम प्लेट और ऑटो का परिचालन वर्दी में नहीं कर रहे हैं वे सभी चौक-चौराहों से 50 मीटर दूरी हटकर ऑटो खडा करें।
सोनी ने बताया कि 11 अगस्त को एक लिखित आवेदन सभी यातायात थाना में दी जाएगी और निगम के आयुक्त से मिलकर चौक-चौराहों पर टेंडर के नाम पर मनमानी पैसा वसूलने वालों के खिलाफ शिकायत की जाएगी।
बैठक में अरगोड़ा मार्ग से परिचालन करने वाले ऑटो चालक के लिए एक कमेटी बनाई गई। इसमें अरगोड़ा मार्ग के संरक्षक नीलांबर प्रसाद,
अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, सचिन रामराज साहू और कोषाध्यक्ष के रूप में बुधराम उरांव को मनोनीत किया गया। बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री आनंद वर्मा, भोला सिंह, महासंघ के कार्यकारी सदस्य एवं रांची महानगर अध्यक्ष सुधीर प्रसाद, अशरफुल अंसारी, सुधीर उरांव, धर्मेंद्र महतो, करण कुमार, सलमान अंसारी सहित कई ऑटो चालक उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak