नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम
रुद्रप्रयाग, 7 अगस्त (हि.स.)। राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में भाषण, निबंध व पोस्टर, स्लोगन आदि प्रतियोगितायें आयोजित
नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम


रुद्रप्रयाग, 7 अगस्त (हि.स.)। राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में भाषण, निबंध व पोस्टर, स्लोगन आदि प्रतियोगितायें आयोजित की जाएंगी। साथ ही हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा।

गुरुवार को डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी टीकाराम मलेठा ने छात्र-छात्राओं को विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभागीय स्तर पर संचालित छात्रवृत्ति का कई मेधावी छात्र-छात्रायें लाभ उठा सकते हैं। इस मौके पर भाषण प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा हिमानी प्रथम, बीबीए प्रथम वर्ष की छात्रा सुमन द्वितीय और बीए तृतीय वर्ष की छात्रा प्रियंका तृतीय रही। निबंध में दिया, रिया और सोनिया ने कमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिता में बेबो ने प्रथम, खुशी ने द्वितीय और नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को विभाग द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर नशा मुक्त भारत के संकल्प के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें 120 छात्र-छात्राओं के साथ प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर प्राचार्य प्रो. आशुतोष त्रिपाठी, नशा मुक्ति प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी डा. रजनी डोबरियाल, सहायक समाज कल्याण अधिकारी धीरज बुटोला आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति