Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 07 अगस्त (हि.स.)। पुरातन काल से हमारी परम्परा चली आ रही कि हम रक्षाबंधन पर अपनी बहनों को उपहार देते है, लेकिन अबकी बार उपहार स्वदेशी देना है। ऐसा इसलिए कि जिस प्रकार अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप लगातार भारत पर टैरिफ बढ़ाकर भारत को दवाब में लेने की कोशिश कर रहा है उसका जवाब दिया जा सके। हालांकि वह भूल जाते हैं कि आज के भारत का नेतृत्व पीएम मोदी जैसे सशक्त नेता के हाथ में जो न झुकेंगे न दबेंगे। इसलिए हम सब देशवासियों को अमेरिकन कंपनियों और उनके बने समान का पूर्ण रूप से बहिष्कार करना चाहिए। यह बातें गुरुवार को भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कही।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उत्तर की एक अति आवश्यक बैठक जिला कार्यालय नवीन मार्केट में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं व आम जनमानस से आवाहन किया कि हम सभी कार्यकर्ताओं व देशवासियों का कर्तव्य है कि हम अपने देश की आन-बान और शान के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहे और इसकी शुरुआत और इसकी शुरुआत हम रक्षाबंधन पर अपनी बहनों को स्वदेशी कारीगरों स्वदेशी कंपनियों में बने उपहार अपनी बहनों को दे कर करना चाहिए। साथ ही ऐसा करने के लिए अपने परिजनों व शहरवासियों से लेकर देशवासियों को भी प्रेरित करना चाहिए।
जिला मीडिया प्रभारी भाजपा कानपुर उत्तर अनुराग शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्षाबंधन की पूर्व संध्या शुक्रवार को सुबह 11 बजे भारतीय जनता पार्टी की बहने देश के सैनिकों पूर्व सैनिकों को कारगिल पार्क मोतीझील में राखी बांधेगी।
बैठक में अवधेश सोनकर, जितेंद्र विश्वकर्मा राजू जनमेजय सिंह, सीमा एमबीए दीपक सिंह रोहित साहू,मनीष त्रिपाठी, रीना मिश्रा प्रभाकर, अवस्थी, श्याम कुमार रामकुमार सिंह, रवि पांडेय, अधिराज सिंह चंदेल आदि उपस्थित रहे
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप