पेड़ से लटका मिला युवक का शव, चार दिन से था लापता
हजारीबाग, 7 अगस्त (हि.स.)। जिले के कटकमसांडी प्रखंड के बाझा पंचायत में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। ग्राम बाझा निवासी गुलटन भुइयां (25) पिछले चार दिनों से लापता था। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कोई सु
पेड़ से लटका मिला युवक का शव, चार दिन से था लापता


हजारीबाग, 7 अगस्त (हि.स.)। जिले के कटकमसांडी प्रखंड के बाझा पंचायत में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। ग्राम बाझा निवासी गुलटन भुइयां (25) पिछले चार दिनों से लापता था। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार को गांव से कुछ दूरी पर स्थित जंगल में एक ग्रामीण ने सखुआ पेड़ से लटका शव देखा। नजदीक जाकर देखने पर मृतक की पहचान गुलटन भुइयां के रूप में हुई। शव की स्थिति देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए।

मौके पर देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। घटना की सूचना तुरंत कटकमसांडी थाना को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शिवम कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग भेज दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिलेगी। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या प्रतीत हो रहा है। लेकिन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है ताकि अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार