लापता अधेड़ का नाले में मिला शव
उरई , 07 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उरई जिले की उरई कोतवाली क्षेत्र में दो दिन से लापता एक अधेड़ का शव गांव से तीन किलोमीटर दूर नाले में मिला। पुलिस और परिजनों का अनुमान है कि बारिश के कारण नाले पर बने रपटे (पुलिया) से गुजरते समय उसका पैर फिसला
मौके पर मौजूद इलाकाई लोग


उरई , 07 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उरई जिले की उरई कोतवाली क्षेत्र में दो दिन से लापता एक अधेड़ का शव गांव से तीन किलोमीटर दूर नाले में मिला। पुलिस और परिजनों का अनुमान है कि बारिश के कारण नाले पर बने रपटे (पुलिया) से गुजरते समय उसका पैर फिसला होगा और पानी में डूबने से उसकी माैत हाे गई हाेगी।

उरई काेतवाल अरुण कुमार राय ने गुरुवार को बताया कि मृतक की पहचान रगौली निवासी मलखान सिंह यादव (46) के रूप में हुई है। मृतक जिले

की एक फैक्टरी में मजदूरी करता था। परिजनों के अनुसार, मलखान दो दिनों से घर नहीं लौटा था। उसकी काफी तलाश की गई लेकिन काेई

जानकारी नहीं हाे सकी थी। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपाेर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा