Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 7 अगस्त (हि.स.)। मारवाड़ी महिला समिति के तत्वावधान में रांची रोड स्थित होटल अरिहंत पैलेस के सभागार में तीज मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में समिति की सदस्यों को तिलक लगाकर और चूड़ियां पहना कर उनका अभिनंदन किया गया। इसके बाद समिति की सदस्यों के बीच आपसी सौहार्द को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के मनोरंजक गेम, गीत और संगीत का कार्यक्रम किया गया। इसमें समिति की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मौके पर समिति की संस्थापक अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुणा जैन को उनके 75वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में समिति की सदस्यों ने सम्मानित किया।
आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने का प्रयास : निशा
मौके पर समिति की अध्यक्ष निशा जैन ने बताया कि हमारी संस्था लगातार सामाजिक दायित्वों को पूरा करने में लगी है। लेकिन यह हमारा आयोजन समिति की सदस्यों के बीच आपसी सौहार्द, प्रेम और अपनत्व को बढ़ावा देने का एक छोटा सा प्रयास है। बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से समिति की हम सभी महिलाएं एक ही छत के नीचे सावन के मौसम की मिठी-मिठी फुहारों का आनंद लेते हुए असीम सुख की अनुभूति करती हैं। उन्होंने संस्थापक अध्यक्ष का अभिनंदन करते हुए उनकी लंबी आयु की कामना ईश्वर से की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव रिद्धि जैन, कोषाध्यक्ष प्रिया अग्रवाल, उपाध्यक्ष सिंपल बरेलिया, अरुणा जैन, अनिता बंसल, पूनम गर्ग, गरिमा अग्रवाल, पिंकी गोयल, मधु अग्रवाल, ममता अग्रवाल, नम्रता जैन, नैना मेवाड़ सहित अन्य की महती भूमिका रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश