स्वदेशी जागरण मंच की कोटली की निर्णायक बैठक में लिया एक समर्पित जन आंदोलन का संकल्प
मंडी, 07 अगस्त (हि.स.)। स्वदेशी जागरण मंच हिमाचल प्रदेश की शोध प्रमुख अनुपमा सिंह ने बताया कि वीरवार को मंडी जिला के कोटली क्षेत्र के प्रमुख सदस्यों, स्थानीय व्यापारियों तथा सामाजिक संगठनों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें वॉलमार्ट, अम
कोटली में स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारी प्रो. अनुपमा सिंह के साथ।


मंडी, 07 अगस्त (हि.स.)। स्वदेशी जागरण मंच हिमाचल प्रदेश की शोध प्रमुख अनुपमा सिंह ने बताया कि वीरवार को मंडी जिला के कोटली क्षेत्र के प्रमुख सदस्यों, स्थानीय व्यापारियों तथा सामाजिक संगठनों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें वॉलमार्ट, अमाजोन और फ्लिपकार्ड जैसी बहुराष्ट्रीय ऑनलाइन कंपनियों द्वारा स्थानीय व्यापार पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभावों पर गहन चर्चा हुई।

प्रो अनुपमा सिंह ने बताया कि इस अभियान में मंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश महेंद्रू ,प्रशांत बहल, आशुतोष चोपड़ा, जितेंद्र पूरी , इंदिरा मार्केट के प्रधान अशोक शर्मा, उप प्रधान बॉबी ग्रोवर , स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान हिमाचल प्रांत पूर्णकालिक जसवंत सिंह यादव,

स्वदेशी जागरण मंच, प्रांत संपर्क प्रमुख हेमराज पठनिया, समाजसेवी डॉ. जितेंद्र चौहान, नेरचौक व्यापार मंडलल के प्रधान अमृत पाल, रत्ती व्यापार मंडल से गुरुदेव पुरी, व्यापार मंडल सुंदर नगर के प्रधान बब्बू पंसारी, प्रवीण अग्रवाल और पधर व्यापार मंडल से लाभ सिंह सहित सभी व्यापारी उनकी इस मुहिम में शामिल होकर भरपूर सहयोग कर रहे हैं।

सभी सदस्यों ने एकमत से यह निर्णय लिया कि यह आंदोलन केवल विरोध का स्वर नहीं, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और आत्मनिर्भर भारत की रक्षा के लिए एक सुनियोजित जन आंदोलन है। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह संघर्ष अभी समाप्त नहीं हुआ है यह तो अब शुरू हुआ है।

उन्होंने कहा कि हमारी आवाज मंडी से उठेगी और इसकी गूंज दिल्ली तक सुनाई देगी। यह एक ऐसा जनांदोलन है जो स्थानीयता के सम्मान और स्वदेशी स्वाभिमान की पुनर्स्थापना करेगा। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि आगामी दिनों में मंडी शहर के प्रमुख बाजारों में व्यापक जनजागरण अभियान, धार्मिक-सांस्कृतिक यात्राएं तथा स्थानीय उत्पादों के लिए समर्थन रैलियां आयोजित की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि हमारी मांगें स्पष्ट हैं जिसमें स्थानीय व्यापारियों के हितों की रक्षा हो, ऑनलाइन दिग्गजों की अनुचित छूट और एकाधिकार नीति पर रोक लगे,

सरकार स्वदेशी को प्राथमिकता दे, यह केवल दुकानों की लड़ाई नहीं यह हमारे गांवों, युवाओं और भविष्य की लड़ाई है। हम सब एकजुट हैं। हम तैयार हैं और हम रुकेंगे नहीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा