Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 7 अगस्त (हि.स.)। रक्षाबंधन के अवसर पर देश की सीमाओं की रक्षा में तैनात जवानों की कलाई सूनी
न रहे, इस भावना के साथ भारत विकास परिषद गन्नौर शाखा ने लगभग 15 स्कूलों की छात्राओं
द्वारा बनाई गई 1500 राखियां सैनिकों को भेजीं। ये राखियां छात्राओं ने अपने हाथों
से प्रेम, सम्मान और देशभक्ति की भावना के साथ तैयार कीं।
गुरुवार को परिषद शाखा अध्यक्ष संदीप सिंघल ने बताया कि स्कूलों की छात्राओं
को प्रेरित कर यह अभियान चलाया गया, ताकि वे देश की रक्षा कर रहे सैनिकों के प्रति
अपने कर्तव्य और सम्मान की अभिव्यक्ति कर सकें। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक स्नेहसूत्र
तैयार कर उनके साथ मंगल कामनाएं भी प्रेषित कीं।
परिषद सदस्य नरेंद्र पतंजलि ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए
कहा कि सैनिक सीमा पर चट्टान की तरह अडिग रहकर देश की रक्षा कर रहे हैं। ऐसे में छात्राएं
उनका मनोबल बढ़ाने और रक्षाबंधन का उत्सव उनके साथ बांटने का कार्य कर रही हैं, जो
एक सराहनीय पहल है।
यह रक्षा सूत्र कार्यक्रम भारत विकास परिषद गन्नौर नगर शाखा
और विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार विभाग गन्नौर खंड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित
किया गया। इन राखियों को सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट हनुमान सिंह को नरेंद्र भारतीय
(प्रांत परिवर्तन प्रमुख) और विकास (जिला ढाबा प्रमुख) द्वारा सौंपा गया। कमांडर हनुमान
सिंह ने कहा कि हम सभी सैनिक रक्षासूत्र राखी पाकर काफी प्रसन्न हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना