Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- सेंसेक्स निचले स्तर से 926 अंक तो निफ्टी 290 अंक तक उछला
नई दिल्ली, 07 अगस्त (हि.स.)। अमेरिका और रूस के बीच बातचीत शुरू होने की संभावना के कारण घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को निचले स्तर से जोरदार रिकवरी करके बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा। आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने का ऐलान करने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक दिन के पहले सत्र के कारोबार में बड़ी गिरावट का शिकार हो गए।
हालांकि दोपहर 1 बजे के बाद अमेरिका और रूस के बीच वार्ता होने का संकेत मिलने पर शेयर बाजार में उत्साह का माहौल बन गया, जिसकी वजह से दोनों सूचकांक जबरदस्त वापसी करने में सफल रहे। सेंसेक्स निचले स्तर से 926.26 अंक तक उछल गया और निफ्टी ने भी निचले स्तर से 290.05 अंक की छलांग लगाई। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.10 प्रतिशत और निफ्टी 0.09 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान फार्मास्यूटिकल्स, आईटी और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में जमकर खरीदारी होती रही। इसी तरह बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल, मेटल और टेक इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए। ऑयल एंड गैस, इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में आज लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। इसी तरह कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी और पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में आज मिला-जुला कारोबार होता रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.30 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसके विपरीत स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.18 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज शेयर बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 445.54 लाख करोड़ रुपये (अनंतिम) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 445.10 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 44 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,191 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,852 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,186 शेयरों में गिरावट का रुख रहा और 153 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,683 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,205 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,478 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 शेयर बढ़त के साथ और 12 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 32 शेयर हरे निशान में और 18 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 281.01 अंक की कमजोरी के साथ 80,262.98 अंक के स्तर पर खुला।
कारोबार की शुरुआत होने के कुछ देर बाद ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से इस सूचकांक की गिरावट बढ़ने लगी। लगातार हो रही बिकवाली के कारण दोपहर 1 बजे के थोड़ी देर बाद सेंसेक्स 732.70 अंक की कमजोरी के साथ 79,811.29 अंक तक लुढ़क गया। इसके बाद ग्लोबल मार्केट से सकारात्मक संकेत मिलने की वजह से खरीदारों ने आक्रामक अंदाज में लिवाली शुरू कर दी। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक निचले स्तर से 926.26 अंक उछल कर 193.56 अंक की मजबूती के साथ 80,737.55 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी वक्त में हुई मामूली बिकवाली की वजह से सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 110 अंक से अधिक लुढ़क कर 79.27 अंक की तेजी के साथ 80,623.26 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 110 अंक लुढ़क कर 24,464.20 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के कुछ देर बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से इस सूचकांक की कमजोरी और बढ़ने लगी। लगातार हो रही बिकवाली के कारण दोपहर 1 बजे के थोड़ी देर बाद निफ्टी 230.05 अंक टूट कर 24,344.15 अंक तक गिर गया। इसके बाद बाजार में खरीदारी शुरू हो गई, जिसकी वजह से आज का कारोबार खत्म होने की थोड़ी देर पहले ये सूचकांक निचले स्तर से 290.05 अंक की छलांग लगा कर 60 अंक की मजबूती के साथ 24,634.20 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी वक्त में इंट्रा-डे सेटलमेंट की वजह से हुई बिकवाली के कारण निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 38 अंक खिसक कर 21.95 अंक की बढ़त के साथ 24,596.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हीरो मोटोकॉर्प 4.15 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.58 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.16 प्रतिशत, विप्रो 0.98 प्रतिशत और एटरनल 0.97 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, अदानी एंटरप्राइजेज 2.20 प्रतिशत, अदानी पोर्ट्स 1.59 प्रतिशत, ट्रेंट लिमिटेड 0.99 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.97 प्रतिशत और ग्रासिम इंडस्ट्रीज 0.80 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक