Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 7 अगस्त (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम जिला के 19 पंचायतों में 08 अगस्त (शुक्रवार) को विशेष बैंकिंग शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों का उद्देश्य गांव-गांव तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाना और ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना है।
यह जानकारी गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से दी गई।
शिविर में प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना , सुरक्षा बीमा योजना , अटल पेंशन योजना में पंजीकरण किया जाएगा। साथ ही केवाईसी , नामिनी अपडेट जैसी जरूरी बैंकिंग सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। इसके अलावा, डिजिटल लेन-देन, साइबर सुरक्षा और वित्तीय साक्षरता से संबंधित जानकारी भी दी जाएगी।
शिविर इन पंचायतों में किए जाएंगे आयोजित
झांटीझरना, बागबेड़ा (ईस्ट), गदड़ा (साउथ), भुला, सिमडी, खैरबनी, गुहियापाल, ओरिया, मालकुंडी, घाघीडीह (नॉर्थ), मऊभंडार वेस्ट, करनडीह (साउथ), पथरा, सरजमदा (नॉर्थ), मेडिया, छोटा गोविंदपुर (साउथ), हलुदबनी (मिडिल), कालापाथर, खेड़ुवा।
सभी स्थानीय जन प्रतिनिधियों, पंचायत कर्मी और आम नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इन शिविरों में भाग लें और दूसरों को भी भाग लेने के लिए प्रेरित करें, ताकि अधिक से अधिक लोग इन सुविधाओं का लाभ उठा सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक