ट्रैक्टर चालकाें द्वारा कांकेर-दुधावा मार्ग पर खेतों की मिट्टी सड़कों पर गिरा रहे
कांकेर, 7 अगस्त (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में इन दिनों खेती-किसानी का कार्य चल रहा है, खेतों में जोताई व मिंजाई कार्य ट्रैक्टरों के माध्यम से किया जाता है, लेकिन ट्रैक्टरों द्वारा खेतों से काम खत्म करने के बाद नागर व चक्के में लगे मिट्टी को बि
ट्रैक्टर चालकाें द्वारा खेतों की मिट्टी सड़कों पर गिरा रहे


कांकेर, 7 अगस्त (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में इन दिनों खेती-किसानी का कार्य चल रहा है, खेतों में जोताई व मिंजाई कार्य ट्रैक्टरों के माध्यम से किया जाता है, लेकिन ट्रैक्टरों द्वारा खेतों से काम खत्म करने के बाद नागर व चक्के में लगे मिट्टी को बिना निकाले ही सड़कों पर दौड़ाया जाता है। इसके चलते तस्वीर में कांकेर-दुधावा मार्ग पर खेतों की मिट्टी सड़कों पर गिर जाती है। जिससे सड़क पर चलने वाले अन्य लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं। ट्रैक्टर चालकों को इस ओर ध्यान देना चाहिए, ताकि उनकी इस लापरवाही के चलते किसी की जान जोखिम में न पड़े।

स्थानीय राहगीराें का कहना है कि ट्रैक्टर चालक यदि खेत में कार्य करने के बाद ट्रैक्टर की मिट्टी निकालकर सड़क में ट्रैक्टर चलाएं ताे अनावश्यक परेशानी एवं दुर्घटना से किसी के भी नुकसान की संभावना काे कम कर सकते हैं। ऐसे लापरवाह ट्रैक्टर चालकाें पर यातायात पुलिस काे कार्रवाई करनी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे