8 अगस्त से रक्सौल होकर चलेगी सीतामढी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन
पूर्वी चंपारण,07 अगस्त (हि.स.)।यात्रियों की सुविधा को लेकर रक्सौल-नरकटियागंज-गोरखपुर-लखनऊ -कानपुर-गाजियाबाद के रास्ते सीतामढ़ी और दिल्ली के मध्य अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त अमृत भारत ट्रेन का परिचालन 8 अगस्त से प्रारंभ होगा। रेलवे
अमृत भारत ट्रेन की तस्वीर


पूर्वी चंपारण,07 अगस्त (हि.स.)।यात्रियों की सुविधा को लेकर रक्सौल-नरकटियागंज-गोरखपुर-लखनऊ -कानपुर-गाजियाबाद के रास्ते सीतामढ़ी और दिल्ली के मध्य अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त अमृत भारत ट्रेन का परिचालन 8 अगस्त से प्रारंभ होगा।

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि गृह एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार अमित शाह 08.08.2025 को सीतामढ़ी और दिल्ली के मध्य चलने वाली अमृत भारत ट्रेन संख्या 05599 के परिचालन का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर करेगे।

सीतामढ़ी-दिल्ली उद्घाटन स्पेशल सीतामढ़ी से 14.30 बजे खुलकर 15.15 बजे बैरगनिया, 16.10 बजे रक्सौल, 17.15 बजे नरकटियागंज, 18.20 बजे बगहा, 19.55 बजे सिसवा बाजार, 20.30 बजे कप्तानगंज, 21.30 बजे गोरखपुर, 22.45 बजे बस्ती, 00.35 बजे गोंडा, 03.40 बजे लखनऊ, 06.00 बजे कानपुर सेंट्रल, 09.10 बजे टुंडला एवं 12.15 बजे गाजियाबाद रूकते हुए 14.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार