चित्तौड़ फोर्ट कर सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगेगी रोक, डीएम का आदेश चलेगा अभियान
चित्तौडग़ढ़, 07 अगस्त (हि.स.)। विश्व विख्यात चित्तौड दुर्ग को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त रखा जाएगा। सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने तथा ऐतिहासिक धरोहर चित्तौड़ दुर्ग को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए शीघ्र ही इसे लेकर अभियान चलाया जाएगा। इस संबं
चित्तौड़गढ़ विजय स्तंभ।


चित्तौडग़ढ़, 07 अगस्त (हि.स.)। विश्व विख्यात चित्तौड दुर्ग को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त रखा जाएगा। सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने तथा ऐतिहासिक धरोहर चित्तौड़ दुर्ग को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए शीघ्र ही इसे लेकर अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में जिला कलेक्टर ने प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों को निर्देशित किया है। इसके साथ ही दुर्ग पर सुविधाएं बढ़ाने के भी प्रयास करने की बात जिला कलेक्टर ने कही है। दुर्ग के निवासियों और व्यापारियों को भी इसमें जोड़ा जाएगा।

चितौड़गढ़ जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने गुरुवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल ऐतिहासिक चित्तौड दुर्ग की सुन्दरता को बनाए रखने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए यहां पर सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णतया रोक लगाई जाएगी। इसके लिए दुर्ग स्थित मंदिरों के महंत, प्रसाद विक्रेताओं, अल्पाहार विक्रेताओं सहित अन्य छोटे बड़े दुकानदारों के साथ बैठक लेंगे। इस दौरान सभी को निर्देशित किया जाएगा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगे। इस दौरान जिला कलक्टर ने प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों को भी बुलाया। इसमें पॉल्यूशन विभाग और नगर परिषद के साथ दुर्ग पर सिंगल यूज प्लास्टिक की थैलियों, चाय के ग्लास सहित अन्य प्रदूषण फैलाने वाली वस्तुओं के विरुद्ध अभियान चलाने को कहा। दुर्ग पर प्लास्टिक की बोतलों को नष्ट करने के लिए लगाई गई मशीनों को रिपेयर कर भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर लगाया जाएगा। इससे इनका अधिकतम उपयोग हो सके। सिंगल यूज प्लास्टिक से फैलने वाले प्रदूषण के प्रति जागरुकता के कार्यक्रम कर आमजन को इस मुहिम से जोड क़र इस अभियान को अधिकतम सफल बनाने के प्रयास होंगें। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि दुर्ग पर आने वाले हजारों देशी विदेशी पर्यटकों के लिए शौचालय निर्माण कराए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल