Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अजमेर, 7 अगस्त (हि.स.)। ‘शुभदा स्पेशल वर्ल्ड’ में गुरुवार को रक्षाबंधन पर्व विशेष बच्चों के साथ उल्लासपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में राजगुरु महामंडलेश्वर स्वामी विषोकानंद भारती, सेवानिवृत्त जिला जज अजय शर्मा, समाजसेवी भंवरसिंह पलाड़ा, रेलवे यूनियन अध्यक्ष एस.आई. जैकब, महिला संगठनों और लायंस क्लब सहित शहर के कई प्रमुखजन शामिल हुए।
संस्था की सह-संस्थापिका साधना सेन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपूर्व सेन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। स्वामी विषोकानंद भारती ने विशेष बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे आयोजनों को महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम में माहेश्वरी पब्लिक स्कूल और आदर्श विद्या निकेतन के बच्चों ने भी भाग लिया। दोनों स्कूलों के विद्यार्थियों और विशेष बच्चों ने एक-दूसरे को राखी बांधकर सहज अपनापन और सुरक्षा का संकल्प साझा किया। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उद्योगपति राजकुमार पोखरना, विजय जैन, लायंस क्लब, महिला कल्याण संगठन, श्याम फाउंडेशन, अर्पण फाउंडेशन, रेलवे यूनियन और शिक्षा बोर्ड के प्रतिनिधि। सभी ने विशेष बच्चों को आशीर्वाद दिया और सामाजिक समरसता की मिसाल पेश की। संस्था के अधिकारी सोमरत्न आर्य ने ‘शुभदा’ की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि संस्था मानसिक रूप से विशेष बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सतत कार्यरत है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष