उदयपुर में नॉनवेज नहीं देने पर दुकान मालिक की पीट-पीटकर हत्या
उदयपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। उदयपुर जिले के सायरा क्षेत्र में बुधवार रात नॉनवेज नहीं देने पर चार बदमाशों ने दुकान मालिक नानूराम खटीक (60) की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक के बेटे विनोद खटीक को हमलावरों ने कमरे में बंद कर दिया और पिता को बेरहमी से पीटते रहे
उदयपुर में नॉनवेज नहीं देने पर दुकान मालिक की पीट-पीटकर हत्या


उदयपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। उदयपुर जिले के सायरा क्षेत्र में बुधवार रात नॉनवेज नहीं देने पर चार बदमाशों ने दुकान मालिक नानूराम खटीक (60) की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक के बेटे विनोद खटीक को हमलावरों ने कमरे में बंद कर दिया और पिता को बेरहमी से पीटते रहे।

सायरा थाने के सीआई किशोर सिंह ने बताया कि रात करीब 10 बजे चार युवक नानूराम की दुकान पर नॉनवेज लेने आए थे। जब नानूराम ने युवकों के पास पैसे कम होने पर सामान देने से मना किया तो विवाद बढ़ गया और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। नानूराम की चीखें सुनकर जब परिजन बाहर आना चाह रहे थे, तब तक गेट की कुंडी लगी होने से वे बाहर नहीं निकल पाए।

बेटे विनोद ने बताया कि वह जब बाहर आया तो पिता ने कहा- “तू जा, मैं इनसे निपट लूंगा।” इसके बाद बदमाशों ने विनोद को कमरे में बंद कर दिया। खिड़की से विनोद ने देखा कि चारों युवक उसके पिता को गर्दन पकड़कर बेरहमी से पीट रहे थे। मारपीट के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल नानूराम को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही सुबह बड़ी संख्या में खटीक समाज के लोग अस्पताल पहुंच गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार हमलावरों की पहचान की जा चुकी है, वे शीघ्र पुलिस की गिरफ्त में होंगे। फिलहाल, परिजनों द्वारा शाम तक शव नहीं लिया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता