Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इंफाल, 07 अगस्त (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग ने शैलेश कुमार चौरसिया को मणिपुर का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है।
चुनाव आयाेग ने मणिपुर कैडर के 2007 बैच के आईएएस अधिकारी शैलेश कुमार चौरसिया को अधिसूचना जारी होने की तिथि (6 अगस्त, 2025) से तत्काल प्रभाव से राज्य (मणिपुर) के मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कार्यभार संभालने के लिए कहा है।
अधिसूचना में कहा गया है कि यह नियुक्ति जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 द्वारा प्रदत्त शक्तियों के तहत, राष्ट्रपति शासन के अधीन मणिपुर सरकार के परामर्श से की गई है। अधिसूचना में आगे कहा गया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में, शैलेश कुमार चौरसिया राज्य में चुनाव संबंधी सभी गतिविधियों की निगरानी और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में अपनी नियुक्ति की शर्तों के अनुसार, शैलेश चौरसिया को अपना नया कार्यभार संभालने से पहले मणिपुर में अपने सभी वर्तमान सरकारी पदों को छोड़ना होगा। अधिसूचना में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि वे राज्य सरकार के अधीन चुनाव विभाग के प्रभारी सचिव के पद के अलावा कोई अतिरिक्त पद नहीं संभाल पाएंगे।
राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने चुनावी प्रक्रिया की अखंडता बनाए रखने के लिए इस प्रशासनिक पृथक्करण के महत्व पर जाेर दिया है।------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय