मनाई गई शहीद रामफल मंडल की 101वीं जयंती
भागलपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। जिले के नाथनगर प्रखंड अंतर्गत बेलखुरिया पंचायत के छावनियां गांव में गुरुवार को शहीद रामफल मंडल की 101वीं जयंती बड़े ही धूमधाम और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन जिला एथलेटिक एसोसिएशन के नेतृत्व में किया गया। मुख्
संबोधित करते अतिथि


भागलपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। जिले के नाथनगर प्रखंड अंतर्गत बेलखुरिया पंचायत के छावनियां गांव में गुरुवार को शहीद रामफल मंडल की 101वीं जयंती बड़े ही धूमधाम और सम्मान के साथ मनाई गई।

कार्यक्रम का आयोजन जिला एथलेटिक एसोसिएशन के नेतृत्व में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला एथलेटिक एसोसिएशन भागलपुर के अध्यक्ष जेड हसन मौजूद रहे। जिनका स्वागत फूल-मालाओं और बुके देकर किया गया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष शिशुपाल भारती, ग्राम पंचायत मुखिया बृजेश कुशवाहा, मुखिया भैरव जी, युवा नेता प्रदीप यादव, पवन यादव, शंकर सिंह, मुन्ना हाजी, रिंकू सरपंच और नसर आलम समेत सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर अध्यक्ष जेड हसन और उपाध्यक्ष शिशुपाल भारती ने ग्रामवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि शहीद रामफल मंडल की जयंती मनाकर लोगों ने अपने पूर्वजों को याद कर युवा पीढ़ी को देशभक्ति का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि जिस आज़ादी का हम सब आनंद ले रहे हैं, वह शहीदों के बलिदान का ही परिणाम है। उन्होंने युवाओं से शहीद रामफल मंडल जैसे वीरों से प्रेरणा लेने की अपील की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर