इनक्यूबेशन के अवसर और उद्यमिता पर व्याख्यान आयोजित
लखनऊ, 07 अगस्त (हि.स.)। स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज़, लखनऊ ने एसएमएस इनक्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरियल फाउंडेशन के सहयोग से इनक्यूबेशन के अवसर और उद्यमिता विषय पर एक विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया। मुख्य वक्ता के रूप में वंदना शर्मा, प्रबंधक, इनोवेशन
छापेमारी के दौरान लिया गया छाया चित्र


लखनऊ, 07 अगस्त (हि.स.)। स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज़, लखनऊ ने एसएमएस इनक्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरियल फाउंडेशन के सहयोग से इनक्यूबेशन के अवसर और उद्यमिता विषय पर एक विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया। मुख्य वक्ता के रूप में वंदना शर्मा, प्रबंधक, इनोवेशन हब, एकेटीयू, लखनऊ ने अपने विचार साझा किए। इसका उद्देश्य छात्रों और संकाय सदस्यों में इनक्यूबेशन सहायता और उद्यमिता से सम्बंधित अवसरों के प्रति विशेष रूप से प्रारम्भिक चरण के उद्यमियों के लिए जागरूकता फैलाना था।

इस अवसर पर एसएमएस के सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी शरद सिंह ने छात्रों को सरकार द्वारा स्टार्टअप्स और उद्यमशील पहलों को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नवाचार आधारित परियोजनाओं के लिए अनुदान और वित्तीय सहायता की उपलब्धता पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को अपने उद्यमिता सपनों को साकार करने के लिए आगे आने का आह्वान किया।

स्वागत भाषण में प्रो भरत राज सिंह, महानिदेशक (तकनीकी) ने नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को प्रोत्साहित करने की संस्था की प्रतिबद्धता को दोहराया। कहा, एसएमएस एक ऐसा मंच प्रदान करता है जहाँ रचनात्मक और व्यवसायिक दृष्टिकोण रखने वाले छात्र नौकरी चाहने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बन सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 25 से अधिक छात्र-नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स विकास के पथ पर अग्रसर हैं।

इस कार्यक्रम में कई संकाय सदस्यों की उपस्थिति रही। जिनमें डॉ धर्मेंद्र सिंह सह-निदेशक, प्रो प्रमोद कुमार सिंह, डीन-छात्र कल्याण, डॉ. हेमंत कुमार सिंह, डीन-इंजीनियरिंग, प्रो. अमरजीत सिंह, चीफ प्रॉक्टर एवं प्राचार्य-डिप्लोमा, डॉ. अरुणेश श्रीवास्तव, प्रबंधक, एस.एम.एस. इनक्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरियल फाउंडेशन, डॉ. अजय यादव, विभागाध्यक्ष, यच.ए.एस., डॉ. श्रिंखला श्रीवास्तव, डॉ. पुष्पांजलि, डॉ. शोभना सिंह, डॉ. मन मोहन सिंह, सुजाता सिन्हा सहित अन्य व्यक्ति शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप