सतीश शर्मा ने उधमपुर सड़क दुर्घटना में सीआरपीएफ कर्मियों की मृत्यु पर किया शोक व्यक्त
श्रीनगर 07 अगस्त (हि.स.)। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, परिवहन, सूचना प्रौद्योगिकी, युवा सेवा एवं खेल मंत्री सतीश शर्मा ने उधमपुर जिले में हुई एक सड़क दुर्घटना में शहीद हुए सीआरपीएफ कर्मियों के दुखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। अपने श
सतीश शर्मा ने उधमपुर सड़क दुर्घटना में सीआरपीएफ कर्मियों की मृत्यु पर किया शोक व्यक्त


श्रीनगर 07 अगस्त (हि.स.)। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, परिवहन, सूचना प्रौद्योगिकी, युवा सेवा एवं खेल मंत्री सतीश शर्मा ने उधमपुर जिले में हुई एक सड़क दुर्घटना में शहीद हुए सीआरपीएफ कर्मियों के दुखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

अपने शोक संदेश में मंत्री ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में हमारे बहादुर सीआरपीएफ जवानों का निधन अत्यंत दुखद है। ये जवान राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित थे और उनका असामयिक निधन एक अपूरणीय क्षति है।

उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। मंत्री ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

सतीश शर्मा ने अधिकारियों से घायलों के लिए सर्वोत्तम संभव चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता