Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 7 अगस्त (हि.स.)। संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने गुरुवार को मुरादाबाद जनपद के दिल्ली रोड स्थित सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। पदाधिकारियाें ने व्यापारियों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इस दाैरान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को गाय का स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल उप्र के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल जॉनी ने बताया कि हमने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिए ज्ञापन में मांग की है कि जीएसटी को लेकर व्यापारियों के समक्ष आ रही दिक्कतों का समाधान प्रदेशभर में कराया जाए। इसके साथ ही बेवजह व्यापारियों के उत्पीड़न पर रोक लगे। काफी संख्या में व्यापारियों के शस्त्र लाइसेंस आवेदन करने के बाद पेंडिंग पड़े हुए हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर बनवाया जाए।
इस मौके पर मुरादाबाद नगर विधानसभा से नगर विधायक रितेश गुप्ता, संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री विपिन गुप्ता, अतुल सोती, सुनील अग्रवाल आदि व्यापारी उपस्थित रहे।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल